कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर देहात में एक बड़ी ठगी का मामला सामने आया है, जहां द लोनी अरबन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड पर 1.25 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। रसूलाबाद निवासी असलम ने इस मामले में सोसाइटी के सीएमडी समीर अग्रवाल सहित 24 लोगों के खिलाफ न्यायालय में याचिका दाखिल की थी, जिसके बाद पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए। असलम का आरोप है कि 2016 में जब वह सागा ग्रुप की एक कंपनी से जुड़ा था, तब उसे इस सोसाइटी में निवेश करने का झांसा दिया गया। उसने और अन्य निवेशकों ने आवर्ती जमा, सावधि जमा, मासिक आय योजना, और ऋण योजनाओं में पैसे लगाए, लेकिन बाद में सोसाइटी ने अपनी वेबसाइट और पोर्टल बंद कर दिए, जिससे सभी का पैसा फंस गया।
असलम ने इस धोखाधड़ी की शिकायत 7 दिसंबर 2024 को पुलिस में दर्ज कराई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने न्यायालय में याचिका दाखिल कर न्याय की मांग की। कोर्ट ने सुनवाई के बाद रसूलाबाद पुलिस को मामला दर्ज करने का आदेश दिया। पुलिस ने सोसाइटी के निदेशकों और अन्य जिम्मेदार लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोर्ट के आदेश पर रसूलाबाद पुलिस ने सीएमडी समीर अग्रवाल, संजय मुदगिल, मानवेन्द्र द्विवेदी, विपुल शुक्ला, माया सिंह, इलावती, अंजनी गुप्ता, इकबाल अहमद, जीतेन्द्र सिंह, निरजन, शिवकुमार, सतीश कुमार, विनोद कुमार, रामजी, सानिया अग्रवाल, आर.के. शेट्टी, श्रेयस तलपडे, पारीक्षित पारशी, अभय राज, नरेंद्र नेगी, पंकज अग्रवाल, सुप्रिया, देव पटेल और देवेंद्र पहाड़िया सहित कुल 24 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी रसूलाबाद के अनुसार, आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।